Raag Yaman Aaroh, Avroh, Pakad, Sargam Geet – राग यमन सीखें
Instructions: Sign (k) = Komal Swar, (t) = Teevra Swar, Small Alphabets = Lower Octave, Capital Alphabets = Higher Octave. See Harmonium Theory Click Here Key Name details with diagram.
राग यमन (Raag Yaman) परिचय : इस राग की उत्पत्ति कल्याण थाट से होती है अत: इसे आश्रय राग भी कहा जाता है (जब किसी राग की उत्पत्ति उसी नाम के थाट से हो)। मुगल शासन काल के दौरान, मुसलमानों ने इस राग को राग यमन अथवा राग इमन कहना शुरु किया। इस राग की विशेषता है कि इसमें तीव्र मध्यम का प्रयोग किया जाता है। बाक़ी सभी स्वर शुद्ध लगते हैं। गायन समय रात्रि का प्रथम प्रहर।
Online Classes Join करने के लिए यहाँ क्लिक करें : https://www.pianodaddy.com/class/
Video Lesson
आरोह अवरोह एवं पकड़
सरगम गीत