गायक के गुण और दोष – Singer’s Quality
Instructions: Sign (k) = Komal Swar, (t) = Teevra Swar, Small Alphabets = Lower Octave, Capital Alphabets = Higher Octave. See Harmonium Theory Click Here Key Name details with diagram.
गायक (सिंगर) “Merits And Demerits Of A Singer” की गायकी को परखने के लिए संगीत विद्वानों द्वारा कुछ बातें बताई गई हैं जिनके द्वारा गुरुजन गायक के गुण Singer’s Quality और दोष जान सकते हैं। परन्तु केवल इन्ही गुणों व दोषों द्वारा किसी गायक को हम अच्छा या बुरा नहीं कह सकते। गायकी अपने आप में एक बहुत खूबसूरत कला है। बताया जाता है, जो कोई संगीत में गायकी सीखता है उसके पहले गुरुजन द्वारा उसकी एक छोटी परीक्षा ली जाती है जिससे गुरुजन यह जानने की कोशिश करते हैं की व्यक्ति की आवाज़ कैसी है तथा उसे किस प्रकार से शिक्षा दी जानी चाहिए।
उन्ही कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको बताते हैं की वे कौन सी ऐसी बाते हैं जो गायक को उनके गुण और दोष बताती हैं।
गायक के गुण “Singer’s Quality”
1. जिसका स्वर मधुर हो अर्थात आवाज कर्ण प्रिय तथा सुनने में मधुर हो।
2. जिसकी वाणी में अभ्यास के बिना राग स्वरुप व्यक्त करने का गुण हो या तासीर हो।
3. जो अत्यंत लयदार हो।
4. जिसका कंठ स्वाधीन हो अर्थात खुला हो।
5. जिसे राग का ज्ञान हो।
6. जो एक चित्त हो कर सावधानीपूर्वक गाता हो।
7. जो आवाज़ का ध्यान रखने वाला हो।
8. जो निरंतर रियाज करता हो।
9. जो ग्रह और न्यास के नियमों को जानने वाला हो।
गायक के अवगुण
1. दांत पीसकर गाने वाला।
2. जो नीरस और जोर से गाने वाला हो।
3. जो गाते समय सुतकार्य करने वाला हो।
4. जो भयभीत होकर गाने वाला अर्थात जो डरते डरते गाने वाला हो।
5. जो कम आवाज में गाने वाला हो।
6. जो मुंह फाडकर गाने वाला हो।
7. जिस के गाने में श्रुति कम या अधिक लग जाती हो अर्थात जिसके स्वर, अपने उचित स्थान पर ना हो।
8. जो कौए के सामान कर्कश आवाज वाला हो।
9. जो बेताल गाने वाला हो।
10. जो सिर ऊंचे कर के गाने वाला हो।
11. जो मुंह टेढ़ा करके गाने वाला हो।
12. जिसका उच्चारण सही नहीं हो।
13. जो नाक से गाने वाला हो।
यह वे कुछ ऐसी बाते हैं जिसने संगीत के ज्ञानी गुरुजन अपने शिष्यों को परखते हैं और उन्हें शिक्षा देते हैं।
आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। अपने सुझाव व इस लेख अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए कमेंट्स सेक्शन का प्रयोग करें। अपना संगीत सफ़र शुरू करने के लिए पहले अध्याय अलंकार ज्ञान से शुरू करें। ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें…